MPNOW
MPNOW

Breaking News




मध्य प्रदेश बेरोजगार भत्ता योजना|ऑनलाइन आवेदन




मध्य प्रदेश के प्यारे देशवासियों मध्य प्रदेश सरकार ने
बेरोजगारी भत्ता योजना चलाई है|
इस योजना से मध्य प्रदेश के युवाओं को आर्थिक रुप से सहायता देने
के लिए इस योजना का गठन किया है|
मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से बेरोजगारी भत्ता बेरोजगार
युवाओं को मिलेगा इस योजना में जिन की पढ़ाई
पूरी होने के बाद नौकरी नहीं लगी है| उन युवाओं
को सरकार की तरफ से बेरोजगारी भत्ता दिया
जाएगा|
इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि मध्यप्रदेश में ऐसे
हजारों विद्यार्थी होंगे जो अपनी पढ़ाई पूरी करने
के बाद उनको कहीं नौकरी नहीं मिलती और वे
बेरोजगार घूमते है| इसलिए मध्यप्रदेश सरकार ने उनको
आर्थिक रुप से सहायता करने के लिए मध्य प्रदेश
बेरोजगार भत्ता योजना की पहल की है|
इस योजना से युवाओं को आर्थिक रुप से सहायता देने के
लिए मध्य प्रदेश बेरोजगार भत्ता योजना की शुरुआत
की है|
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ता
चलाने से मध्य प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को आर्थिक
रुप से सहायता मिलेगी!

इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को बुनियादी आय उपलब्ध
करवाना है|


मध्य प्रदेश बेरोजगार भत्ता योजना
मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए
मध्यप्रदेश सरकार ने अपना 2018 वित्तीय बजट में
बेरोजगार भत्ता के लिए अपने बजट को दोगुना कर
दिया है| ताकि मध्यप्रदेश के सभी बेरोजगार युवाओं
को बेरोजगार भत्ता मिल सके अगर आप बेरोजगार हैं
और आप अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके हैं तो आपको
मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से प्रतिमा 1500 सो रुपए
की आर्थिक सहायता दी जाएगी मध्य प्रदेश सरकार
ने अपने 2018 के वित्तीय बजट में बेरोजगार युवाओं के
लिए 600000 करोड रुपए का उठाकर इस योजना की
पहल की ह| इस योजना का लक्ष्य बेरोजगार लोगों
के लिए है जिनके पास कोई आय का स्त्रोत नहीं
होता इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह भी है कि
बेरोजगार लोगों को बेरोजगार भत्ता देकर अपने इस
भत्ते को बेहतर तरीके से उपयोग करें|
मध्य प्रदेश बेरोजगार भत्ता में ऑनलाइन आवेदन और
पंजीकरण करने के लिए हमारे इस आर्टिकल को
ध्यानपूर्वक पढ़ें| हम इस आर्टिकल में आप को विस्तार
पूर्वक बताएंगे कि आप किस प्रकार मध्य प्रदेश
बेरोजगारी भत्ता के लिए ऑनलाइन आवेदन और
रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं| इस आर्टिकल में यह भी बताएंगे
कि इस योजना के लिए क्या जरूरी कागजात और
क्या पात्रता रखी गई है| और आप किस प्रकार सरल
तरीके से मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना में
ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसलिए हमारे इस आर्टिकल
को ध्यानपूर्वक पढ़ें|



मध्य प्रदेश बेरोजगार भत्ता योजना पात्रताइस योजना में आवेदन करने के लिए



 आवेदन कर्ता मध्यप्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए|

इस योजना के लिए आवेदक की आयु 21 वर्ष से 35
वर्ष के बीच होनी चाहिए|

इस योजना में आवेदन कर्ता 12 वीं पास होना
चाहिए उसके साथ-साथ उसके पास कोई ग्रेजुएशन
या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए|

युवा के पास नौकरी नहीं है वह इस योजना में
आवेदन कर सकता है|

आवेदन कर्ता की परिवारिक वार्षिक आयु कुल
मिलाकर तीन लाख से कम होनी चाहिए|

मध्य प्रदेश बेरोजगार भत्ता योजना जरूरी कागजात
आवेदनकर्ता के पास आधार कार्ड का होना
अनिवार्य है|
आवेदन करने के लिए आवेदन कर्ता मध्यप्रदेश का
स्थाई निवासी होना चाहिए|

आवेदन करने के लिए उसके पास मध्य प्रदेश का
बोनाफाइड होना भी अनिवार्य है|

उसके पास अपना वार्षिक आय प्रमाण पत्र भी
होना अनिवार्य है|

आवेदनकर्ता के पास अपनी बारहवीं कक्षा का
प्रमाण पत्र डिग्री डिप्लोमा जो भी किया
है उसका प्रमाण पत्र भी होना अनिवार्य है|


मध्य प्रदेश बेरोजगार भत्ता योजना ऑनलाइन  आवेदन



mp-berojgari-bhatta-yojana-online-apply


मध्य प्रदेश बेरोजगार भत्ता योजना में ऑनलाइन
आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करें
अब दाहिने हिस्से पर “Register Yourself" पर
आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा,


mp-berojgari-bhatta-yojana-online-apply

यहाँ “आवेदक के नाम” में आवेदक अपना नाम भरें |

Drop down list से जिला चुनें |

शहर का नाम दर्ज करें |

मोबाइल नंबर दर्ज करें |

Email Id दर्ज करें |

आप जो User Id सेट करना चाहते हैं वह दर्ज करें |
Password दर्ज करें |

Captcha Code भरने के बाद   submit   पर क्लिक
कर आगे बढ़ें |



एक बार ऐसा करने के बाद, आपका
  User Name और Password बन जाएगा |
अब आपको आगे बढ़ने के लिए “Next Step” बटन पर
क्लिक करना होगा |


अब Registration Form लिंक पर क्लिक करें |
व्यक्तिगत विवरण, योग्यता विवरण, कौशल और
अनुभव विवरण को सावधानीपूर्वक भरें | 


mp-berojgari-bhatta-yojana-online-apply



आवेदन भरने के बाद आप पंजीकरण कार्ड का प्रिंट प्राप्त
कर सकते हैं |


दोस्तों मध्य प्रदेश बेरोजगार भत्ता
योजना ऑनलाइन आवेदन जानकारी किस प्रकार
कि लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं  इससे संबंधित
प्रश्न पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का जवाब जरुर देंगे
आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं|

No comments